madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Major action against betting and gambling, 16 persons arrested

Major action against betting and gambling, 16 persons arrested

सट्टे व जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 16 व्यक्ति गिरफ़्तार

धार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर अमीत मिश्रा के नेतृत्व में सट्टे व जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 से 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से हजारो रुपए भी बरामद किए गए।

गौर तलब है कि धार जिले में अवैध कारोबारी सहित अवैध धंधों पर पुलिस की शक्ति बढ़ती जा रही है। जहां एक और लगातार पुलिस अवैध हथियारों सहित अवैध व्यापार पर शिकंजा कश्ती नजर आ रही है, वहीं जुए सट्टे की टेबल पर भी बड़ी कार्रवाई करते हुए धार पुलिस का रुक देखा जा रहा है।

Major action against betting and gambling, 16 persons arrested
Major action against betting and gambling, 16 persons arrested

जिला पुलिस अधीक्षक सख्त रवैये में नजर आ रहे हैं। इसी के परिणाम स्वरुप लगातार धार पुलिस को अवेद धंधे बाजो पर नकेल कसने में सफलता प्राप्त हो रही है।

आज शाम पीथमपुर नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा अवैध जुए सट्टे की टेबल पर छापामार कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में पुलिस द्वारा करीब 16 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जुए सट्टे की टेबल से मौके पर पुलिस टीम द्वारा नगदी रकम करीब 127000 बरामद की गई, साथ ही जुड़े सट्टे की तास सहित कई सामग्री जप्त की गई। सटोरियों को अड्डे से लाने के लिए पुलिस को दो मैजिक वाहन बुलवाना पड़े। दो मैजिक वाहन में सटोरियों को भरकर पुलिस थाने पर लाई। 

हमें लगातार दो-तीन दिनों से सूचना मिल रही थी कि उक्त स्थान पर कई लोग इकट्ठा होकर जुए सट्टे का दाव लगा रहे हैं। यहाँ हजारों लाखों रुपए का खेल चल रहा है। जिसको लेकर आज शाम मुखबिर सूचना पर दबिस दी गई। वहां से 16 व्यक्ति सहित 1,27,000/- रुपए नगदी जप्त किए गए। नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा पीथमपुर। 

About Author

Spread the love
%d bloggers like this: