सरदारपुर/धार। थाना सरदारपुर क्षेत्रांतर्गत इन्दौर अहमदाबाद हाइवे पर स्थित तेजाजी राजस्थानी होटल के पास करते थे अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार।
HPCL के गैस टैंकर के चालक जयपाल द्वारा अवैध रूप से गैस टैंकर से निकालवा कर भरवाई जा रही थी कमर्शियल गैस की टंकीया।
5 आरोपियों के कब्जे से 01 गैस टैंकर, 4 भरी हुई व 15 खाली कुल 19 कमर्शियल गैस टंकीया मय गैस रिफिलिंग उपकरण, 5 मोबाईल फोन सहित 5,31,000/- रु. का माल किया जप्त।
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह को प्राप्त सूचना के आधार पर धार पुलिस की सायबर सेल टीम द्वारा थाना सरदारपुर के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए इन्दौर अहमदाबाद हाइवे पर स्थित तेजाजी राजस्थानी होटल के पास ग्राम फुलगावडी से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार करते मौके से 5 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा तथा उनके विरुद्ध थाना सरदारपुर पर अपराध क्रमांक 410/23 धारा 307 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 व धारा 285 का अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता—
1. जयपालसिंह पिता महेन्द्रसिंह जाति सिक्ख उम्र 35 साल निवासी पटार मोहल्ला जिला अशोकनगर (गैस टैंकर ड्रायवर)
2. संजय पिता सुभाष जाति जाट उम्र 27 साल निवासी ग्राम खरेली थाना सरदारपुर जिला धार।
3. संतोष पिता मोहन जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी ग्राम खरेली थाना सरदारपुर जिला धार।
4. राजेन्द्र पिता कांजी जाति जाट उम्र 35 साल निवासी ग्राम खरेली थाना सरदारपुर जिला धार।
5. दिनेश पिता सरदार जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम खरेली थाना सरदारपुर जिला धार।
जप्त माल—
आरोपी जयपाल के कब्जे से 01 गैस टैंकर MP DE HE 4210 कीमती 5,00,000/- रु. आरोपी संजय के कब्जे से 02 गैस की भरी टंकीया, 10 गैस की खाली टंकीया, गैस निकालने के उपकरण- 01 पाईप नली, नोजल कीमती 20,500/- रु आरोपी संतोष से 02 गैस की भरी टंकीया, 05 गैस की खाली टंकीया कीमती 10500/- रु.
आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल धार प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर प्रआर विजय सिंह भाटी, प्रआर राजेश सिंह चौहान, आर बलराम भंवर, आर सिंह भदौरिया, आर. प्रशांत सिंह चौहान और अंकित रघुवंशी, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत व थाना प्रभारी सरदारपुर निरीक्षक प्रदीप खन्ना, सउनि मनोज परमार, आर. प्रताप, आर. प्रियतम, आर हरिशंकर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
आस्था या अंधविश्वास, जान जोखिम में डालते श्रद्धालु
पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर पथराव
लड़की को घुमाना पड़ा महंगा, साहिल ने दोस्तों के साथ मिलकर की पिटाई