धार। अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में अवैध मदिरा की संग्रहण एवं धारण के विरुद्ध सूचना प्राप्त कर निर्वाचन के परिपेक्ष में एक गठित दल कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारियों के द्वारा विशेष रूप से निगरानी एवं चौकसी बढ़ाई जाकर सूचनाओं को संग्रहित किया गया एवं चिन्हित स्थानों पर विधिवत कार्रवाई कर अवैध मदिरा को बरामद किया।
वृत धरमपुरी क्षेत्र में अवैध मदिरा स्थानों में प्रमुखत: जिसमे ग्राम गुजरी, सिसोदिया, डेहरिया, को चिन्हित कर कार्रवाई की गई।
बरामद सामग्री का विवरण
निम्नानुसार है—
1. महुआ लहान 2500KG
2. विदेशी मदिरा 1250 पाव
3 300 पाव देशी मदिरा प्लेन
4. 696 केन 500 एम एल बीयर
5. 100 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा।
बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क फ के अन्तर्गत 5 प्रकरण एवं धारा 34 (2) के 1 प्रकरण। इस प्रकार कुल 6 प्रकरण कायम किये गए।
उपरोक्त बरामद मदिरा का अनुमानित मूल्य ₹ 3,71,240 /- है।
वृत्त धरमपुरी क्षेत्र के अंतर्गत अवैध मदिरा केंद्रों पर सतत निगरानी रखी जा कर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही विशेष अभियान में नियुक्त दल के अधिकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपालसिंह राठौड़, राधेश्याम राय सी एस मीणा एवं आबकारी उपनिरीक्षक एस एन सिंगनाथ, राजेन्द्र सिंह, मुनेंद्र सिंह जादौन, प्रीति नरगावे, एकता सोनकर एवं मुख्य आरक्षक/आरक्षक वृत्त धार गंधवानी, धरमपुरी, मनावर के द्वारा की गई।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं मानते डॉक्टर नीरज बागडे सरकारी फरमान को, लंबे समय से जिला चिकित्सालय मैं अनुपस्थित
ठेले से प्रसूता और नवजात को पहुंचाया अस्पताल, एम्बुलेंस की बड़ी लापरवाही
जयस ने उठाया था कदम नीरज बागडे और उनके भाई अभिमन्यु के खिलाफ, करवाई थी FIR