रात्रि में बदमाशों ने मचाया उत्पात नगदी व चांदी के आभूषण साथ में ले गए।
सरदारपुर/धार। (योगेश गवरी) रिंगनोद नगर में बीती रात सुने मकानों में दरवाजे तोड़ कर बदमाशो ने घरों में घुस कर चोरी की। बीती रात्रि बदमाशो ने मचाया उत्पात, चांदी के गहने सहित नगदी, मुर्गियां व बकरियां चुरा ले गए।
नगर के इंद्राकोलोनी में निवासी संजय पिता राजू के घर से चांदी का कंदोरा, चांदी की चूड़ियां व नगद 10 हजार रुपये चुरा लिए, मोहन पिता कालू के घर से 10 मुर्गी ले गए और नगद 3 हजार रुपये लेकर गए, तलाईपुरिया निवासी भवानसिंह पिता अमीर के यँहा दरवाजा तोड़ कर दो बकरी चुरा ले गए , वही इंद्राकोलोनी निवासी नर्मदाबाई के यँहा भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
रिंगनोद चौकी प्रभारी जगदीश चौहान ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जवान पहुचे। रात्रि में बदमाशों को पकड़ने के लिए घेरा बंदी की गई पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास असफल रहा। बदमाश आखों में सेंध लगाकर भाग निकले सुबह पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना कर कथन लेकर पंच नामा बनाया और अब बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
और भी खबरें (More News)
5 वर्षो से फरार वारंटी, एक देशी कट्टे व कारतुस के साथ गिरफ्तार
गरीबों के राशन पर डाका, गरीबों को मिलने वाले राशन पर हो रही काला बाजारी
यह कैसी जन आशीर्वाद यात्रा, आशिर्वाद दाता परेशान