नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों में भगदड़, 18 की मौत, 25 से अधिक घायल।
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। ये सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए उमड़े थे। ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। 25 से अधिक लोग घायल हैं। कई लोगों की हालत नाजुक है। इन्हें लोक नायक, कलावती सरण और लेडी हार्डिग सहित पास के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें भी कई की हालत नाजुक है। लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने देर रात 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। दो की मौत कलावती सरण और एक की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुई है। इनमें अस्पतालों कई घायल भर्ती हैं। मृतकों और घायलों के स्वजन अस्पतालों में बिलख रहे हैं।
प्लेटफार्म नंबर 14 और15 पर ऐसे मची भगदड़ —
- भगदड़ की मुख्य घटना प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 पर हुई। यहां से रात 8:05 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस को रवाना होना था। यह ट्रेन 10 मिनट की देरी से चलने वाली थी।
- इसी दौरान एक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 15 पर पहुंच गई, जो कि प्रयागराज से होकर पहुंची थीं। इससे यात्री निकले तो प्लेटफार्म पर भीड़ अचानक बढ़ गई।
- धक्कामुक्की के बीच भगदड़ मच गई। इस भगदड़ को संभालने के लिए कोई इंतजाम नहीं था। बल्कि प्लेटफार्म नंबर 16 से भीड़ बढ़ती जा रही थी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ से प्रवेश के लिए प्लेटफार्म नंबर 16 से ही रास्ते हैं।
- यहां से एस्केलेटर और सीढ़ियां हैं। रविवार को अवकाश के कारण प्रयागराज जाने वालों की संख्या शनिवार को यहां अधिक थी। जनरल के टिकट भी रात तक काटे जा रहे थे।
- रात करीब 10 बजे भी प्रयागराज ट्रेन थी। इसके अलावा कई ट्रेनें थीं जो प्रयागराज से होकर गुजरती हैं। शनिवार को यहां से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी भी थी जो विलंब से चल रही थीं।
- इनके यात्री भी स्टेशन परिसर में ही थे। कुल मिलाकर स्थिति विस्फोटक थी। सुरक्षा के नाम पर प्लेटफार्म पर चंद पुलिसकर्मी और आरपीएफ के कर्मचारी मौजूद थे, जो स्थिति को संभाल नहीं पाए।
- रात करीब 8:30 बजे प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 पर भदगड़ मच गई। भगदड़ की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस के साथ दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
- लेकिन घायलों की संख्या इतनी अधिक थी कि एंबुलेंस नहीं मिल पा रहे थे। ऐसे में कुछ लोग आटो से भी अपने स्वजन को लेकर अस्पताल की ओर भागे।
उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये —
भगदड़ की घटना के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
चार स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को भेजा गया —
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। चार स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को प्रयागराज भेजा गया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मुख्य सचिव को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
चश्मदीद ने बताया दोनों तरफ से उमड़ी भीड़ —
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि “… भीड़ को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं था… यह घोषणा की गई थी कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आएगी। इसलिए भीड़ दोनों तरफ से आ गई और भगदड़ मच गई… कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया…”
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
दहेज में मांगे 30 लाख, सगाई तोड़ी केस दर्ज
कुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल, कुछ लापता
संगम नगरी महाकुंभ में भगदड़, 17 की मौत, कई घायल