madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Students were provided information about cyber crime and crime against women.

Students were provided information about cyber crime and crime against women.

छात्र- छात्राओं को साइबर क्राइम व महिला अपराध की जानकारी प्रदाय की गई

पुलिस ने “उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01, धार” के छात्र- छात्राओं को सायबर क्राईम व महिला अपराध संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

धार। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा स्कूल व कालेजो में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सायबर एवं महिला संबंधित अपराधों में जागरुकता लाने के दिशा-निर्देश प्राप्त होने के परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेणु अग्रवाल व सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को निर्देशित किया गया।

Students were provided information about cyber crime and crime against women.
Students were provided information about cyber crime and crime against women.

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 14-09-2023 को “उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01, धार” के कक्षा 10 वी के छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रुम धार परिसर में सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा द्वारा बैंक से संबंधित लोन फ्राड, ओ.टी.पी. फ्राड, दस्तावेज के.व्हाय.सी. से संबंधित धोखाधडी के अतिरिक्त सोशल मीडिया, ओ.एल.एक्स. फ्राड, टावर कनेक्शन के नाम पर धोखाधडी आदि के संबंध में सायबर संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।

सायबर फ्राड हो जाने पर तत्काल “नेशनल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930” पर अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दर्ज कराने संबंधी जानकारी दी गयी।

Students were provided information about cyber crime and crime against women.
Students were provided information about cyber crime and crime against women.

महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेणु अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को महिलाओं पर दहेज हत्या, घरेलू हिंसा, अपहरण, छेडछाड़, यातना, यौन उत्पीडन जैसे अपराधों पर कानूनी कार्यवाही संबंधित जानकारी दी गई। तथा “महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090” पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु बताया गया।

 

उक्त कार्यक्रम में उत्कष्ट विद्यालय धार के सुरक्षा ट्रेनर राजेश खडीकर के अतिरिक्त उत्कष्ट विद्यालय के कक्षा 10 वी की 22 छात्राएं व 20 छात्र सम्मिलित रहे।

About Author

Spread the love
%d bloggers like this: