अधिवक्ता सतीश ठाकुर बने चीफ लीगल डिफेंस कॉउंसिल, अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता के पद से दिया इस्तीफा।
धार। अपर लोक अभियोजक अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता सतीश ठाकुर द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिया गया।
गौरतलब है कि सतीश ठाकुर का चयन मध्य प्रदेश चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल के पद पर हो जाने के कारण उन्होंने अपना त्यागपत्र विधि विभाग ला डिपार्टमेंट भोपाल प्रेषित किया गया था। जहां से विधि सचिव द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।
सतीश ठाकुर द्वारा चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल का पद ज्वाइन कर लिया गया है। उनके इस्तीफा से सभी लोग अचंभितहैं। ठाकुर अपनी कार्यशैली के लिए तथा शासन की ओर से पुलिस का पक्ष रखने के लिए विशेष रूप से जाने जाते रहे हैं।
जिला अभिभाषक संघ एवं मित्रों द्वारा ठाकुर को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
More Stories
सात थाने की पुलिस ने एक साथ दी दबिश बड़ी मात्रा में जप्त अवैध शराब
लाडली बहना योजना से बहनों के जीवन में आएगा क्रांतिकारी बदलाव
वन्य-प्राणी बाघ एवं तेंदुए के 8 शिकारियों को किया गिरफ्तार