उर्स कमेटी की बैठक संपन्न 21 दिसंबर से शुरू होगा धार उर्स।
धार। देश भर में प्रसिद्ध शहंशाहे मालवा हजरत मौलाना बाबा कमालुद्दीन चिश्ती रे.अ का सालाना 692 वां उर्स इस वर्ष भी परंपरागत रूप से बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा।गत दिनों तैयारीयों को लेकर उर्स कमेटी की वृहद बैठक का आयोजन कमेटी के सदर हाजी निसार अहमद एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बेठक की शुरुआत हाफिज नवाब साहब ने कुरान की तिलावत से की व खजांची अब्दुल सलाम लल्ला ने पिछले वर्ष का हिसाब किताब पेश किया।
उर्स कमेटी के सदस्यों ने चंदा देकर शुरू की तैयारी-
तैयारियों को लेकर आयोजित मीटिंग में सबसे पहले उर्स कमेटी के मेंबर चंदा देकर चंदे की शुरूआत करते हैं। कमेटी सदर निसार अहमद ने सबसे पहले चंदे की रसीद कटवाई उनके बाद अन्य मेम्बरों ने चंदा देकर रसीद बुक प्राप्त की।
21 दिसंबर से होगा आयोजन जनवरी तक चलेगा मेला-
उर्स कमेटी के सदर निसार अहमद एडवोकेट ने बताया कि बाबा कमालुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स का आयोजन 21दिसंबर से 25 दिसंबर तक होगा वही व्यापारीक मेला 7 जनवरी तक चलेगा जिसमे दूर दूर से सभी धर्मों के व्यापारी अपनी दुकानें लगाएंगे।
21 दिसंबर गुरुवार को बाबा के अस्ताने पर चादर पेश कर उर्स का आगाज होगा वही 25 दिसंबर को रंग के साथ समापन होगा।
देश के प्रसिद्ध कव्वाल प्रोग्राम पेश करेंगे-
ज्ञात हो कि बाबा कमाल का उर्स पूरे भारत में प्रसिद्ध है उर्स के दौरान देश के मशहूर फनकार बाबा की शान में अपने कलाम पेश करते हैं उर्स कमेटी के सेक्रेटरी जावेद अंजुम ने बताया कि इस वर्ष उर्स में देश के मशहूर कव्वाल अजीम नाजा मुंबई जहीर मियां नैनीताल जुनेद सुल्तानी बदायूं सरफराज चिश्ती संभल आमिल आरिफ मेरठ मुकर्रम वारसी भोपाल सहित स्थानीय कव्वाल भी अपने कलाम पेश करेंगे।
बड़ी संख्या में कमेटी सदस्य रहे मौजूद सभी को दी जिम्मेदारी-
उर्स कमेटी की बैठक में कार्यवाहक सदर सुहेल निसार उपाध्यक्ष शकील अहमद एडवोकेट सचिव कारी रफीउद्दीन सैयद सचिव जावेद अंजुम खजांची अ.सलाम लल्ला अबुल हसन चौधरी मकसूद अहमद शेख निजामुद्दीन अ.रहमान सेंडो चौधरी उस्मान पीर कलीम बागवान नवाब खान एडवोकेट हाजी रफीक कमाल सर बशीर पहलवान सुलेमान सईद पहलवान कलीम मंसूरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
उक्त जानकारी उर्स कमेटी के सचिव कारी रफीउद्दीन सैयद ने दी।
और भी खबरें (More News)
मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, मुख्यमंत्री पद का दावेदार न था न हूं और न रहूंगा
आचार संहिता समाप्त, दो माह बाद आज से जनसुनवाई
अवैध शराब के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से शराब जप्त