madhyabharatlive

Sach Ke Sath

वर्मा ने कार्यालयों का शुभारंभ कर ग्रामीण क्षेत्र में किया जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा ने कार्यालयों का शुभारंभ कर दिग्ठान मंडल के ग्रामीण क्षेत्र में किया जनसंपर्क

धार। विधान सभा से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने गुरुवार को ग्राम करोदिया से अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया। इसके बाद उज्जैनी मे जन संपर्क कर दिग्ठान व घाटा बिल्लोद मे मण्डल कार्यालय का शुभारंम्भ किया।

इस दौरान साथ में राजपूत समाज के धार जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह पटेल, राकेश देसाई विधायक व विधानसभा प्रभारी, गुजरात, वरिष्ठ नेता समंदर सिंह पटेल, जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष कल्याण पटेल, वरिष्ठ नेता विनीत मंडलोई, नारायण पटेल, गणेश यादव सहित सहित क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

उक्त जानकारी देते हुए धार विधानसभा मीडिया समन्वयक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि श्रीमती नीना वर्मा ने ग्राम नारायणपुर, नयापुरा, नजिक बड़ौदा, कुमार कराडिया, निजामपुरा, सेजवानी, बछड़ावदा मे जनसंपर्क कर मतदाताओ से आशिर्वाद प्राप्त किया।

आपने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भी सदैव कृत संकल्पित रही है। विकास किया है, विकास करेंगे के लक्ष्य के साथ पुन : भा.ज.पा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हे पुष्प माला पुष्प वर्षा के साथ ही तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान मतदाता कार्यकर्ताओं मे उत्साह देखा गया। भा.जपा प्रत्याशी श्री वर्मा को इस दौरान भारी जन संमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क मे आपके साथ स्थानीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मातृशक्ति व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.