18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

भाजपा युवा मोर्चा मंत्री ने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ की सदस्यता ग्रहण

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम ने जनसम्पर्क कर जनता से लिया आर्षिवाद।

धार। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रभा बालमुकुंद गौतम ने गुरूवार को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2, 3 तथा वार्ड नंबर 1 सिलोटिया गवाला एवं तारपुरा मैं जनसम्पर्क किया। कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम के द्वारा प्रत्येक घर जाकर अपने लिए आर्षिवाद मांगा।

इस दौरान श्रीमती प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो घौषणा पत्र मे वचन दिए है, उन्हे पुरा किया जाएगा। जनसम्पर्क के दौरान जगह जगह पर श्रीमती प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम का स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंशी वर्मा, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सेन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ एस आर गोयल, लक्ष्मी नारायण आसोलिया, पार्षद पप्पू पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष पप्पू असोलिय, सोहन पटेल, कमल चौधरी, पार्षद सोहन चौहान, गजानंद पथरिया, हीरामणि सिंह, रमेश मिश्रा, राजेश वसूनिया, अर्पित नगर, बीएन यादव मोहनसिंह तंवर, इंदर पटेल, कृष्ण गोपाल, दिलशाद पटेल, माया पवार, गब्बर मेवाड़ा, पूर्व पार्षद जाकिर पटेल, सोनी मैडम, फिरोज पटेल, अजीज पटेल, पूर्व पार्षद दशरथ सिलोटिया, सुरेश निनामा, महेश पथरिया, बाबू दशाना सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजुद थे।

BJP Yuva Morcha minister took membership along with hundreds of workers
BJP Yuva Morcha minister took membership along with hundreds of workers

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मैदान में उतरे—

श्रीमती प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम के समर्थन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम ने जनसम्पर्क दिग्ठान क्षैत्र के नयापुरा, कुम्हार कराडिया, निजामपुरा छोटा, बछडावदा, सिलोदा बुजुर्ग, सर्फराज, चंबल बरोदा, बिचैली, बक्साना, बगौदा उमरिया में जनसम्पर्क किया। घाटाबिल्लोद बडछापरा रोगलिया सेजवानी आदी जगह से कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा युवा मोर्चा मंत्री ने की सदस्यता ग्रहण—

धार भाजपा युवा मोर्चा मंत्री अर्जुन सिंह पटेल ने अपने सैकडों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक बालमुकुंद सिंह गौतम ने उनका पुष्प माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर गोवन्द सिंह पटेल बडछापरा, सुरेष पटेल गुणावद, राजेष पटेल आदी ने भी उनका स्वागत किया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.