20 दिन पूर्व कियोस्क संचालक के साथ लूट करने वाले 04 आरोपि गिरफ्तार।
मनावर/धार। कियोस्क बैंक संचालक के मित्र घटना के मास्टरमाईंड गजेन्द्र कटारे ने अपने अन्य 04 साथियो के साथ मिलकर दिया था लूट को अंजाम।
02 आरोपियों ने जेल रोड़ मनावर से स्कूटी से जा रहे फरियादी को बाईक से टक्कर मारकर, लूटे थे 4,00,000/- रुपये।
थाना मनावर पुलिस ने लूट में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे मश्रुका में से 3,75,000/- रुपये जप्त किये, 01 आरोपी की गिरफ्तारी शेष।
मनावर पुलिस ने मुखबिर सूचना व सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी सहायता से घटना का किया पर्दाफाश।
वारदात का संक्षिप्त विवरण—
घटना दिनांक 02.08.2023 को फरियादी प्रकाश पिता रामगोपाल चोखानी जाति अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी विंध्यवासिनी कालोनी जेल रोड मनावर, कियोस्क बैंक की अपनी सहकर्मी किरण के साथ अपनी स्कुटी से बैंक का लेन-देन के 4,00,000/- रुपये (चार लाख) रूपये बैग मे रखकर अपने घर जा रहा था। तभी रात्रि करीब 9 बजे शनि मंदिर के पास कच्चे रोड पर अज्ञात 02 बदमाश अपनी मोटर साईकिल से आय़े व फरियादी को स्कुटी से गिराकर रूपये से भरा बैग छिनकर भाग गये।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मनावर पुलिस द्वारा अज्ञात आऱोपीयो के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 890/23 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा मनावर में कियोस्क संचालक के साथ घटित लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए उक्त लूट के अज्ञात बदमाशो की पतारसी व बदमाशो की धडपकड एवं माल बरामदगी की कार्यवाही शीघ्र करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन व एस.डी.ओ.पी. मनावर धीरज बब्बर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार की टीम को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
इसी तारतम्य में थाना मनावर पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर फऱियादी कियोस्क बैंक संचालक प्रकाश चौखानी के मित्र गजेन्द्र कटारे से सख्ती से पूछतॉछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उसकी प्रकाश से अच्छी मित्रता होने से कियोस्क बैंक के प्रतिदिन की दिनचर्या व कलेक्शन के संबंध मे अच्छी खासी जानकारी थी। इसलिए गजेन्द्र ने उसके साथी विनोद मसानिया व सुनिल मसानिया के साथ मिलकर टाण्डा क्षेत्र के ग्राम धावडदा के बदमाश दयाराम व खेडली हनुमान के समरसिंह उर्फ समरिया के साथ मिलकर योजना बनाकर करीब 20 दिन पूर्व मनावर में स्थित कियोस्क बैंक से रात्रि में नगदी कलेक्शन लेकर अपने जेल रोड़ पर स्थित घर स्कूटी से जा रहे कियोस्क संचालक प्रकाश चौखानी को बाईक से टक्कर मारकर 4,00,000/- रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
मनावर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना तथा सायबर सेल की मदद से घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियो की पतारसी कर अभी तक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया मश्रुका जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम—
1. गजेन्द्र पिता दिनेश कटारे जाति बलाई उम्र 34 साल निवासी धार रोड मनावर जिला धार।
2. सुनिल पिता शंकर मसानिया जाति भील उम्र 34 साल निवासी भिलटपुरा थाना मनावर जिला धार।
3. समरसिंह पिता पोसलिया निंगवाल भिलाला उम्र 24 साल निवासी खेडली हनुमान थाना टाण्डा जिला धार।
4. दयाराम पिता सेकडिया सिंगार जाति भील उम्र 23 साल निवासी धावडदा थाना टाण्डा जिला धार।
फरार आरोपी—
1. विनोद पिता मांगीलाल मसानिया जाति भील निवासी खुमानपुरा देवला थाना मनावर जिला धार।
जप्त मश्रुका—
1. गजेन्द्र कटारे से 1,50,000 रूपये कुल मश्रुका कीमत 3,75,000/- रुपये
2. सुनिल से 1,75,000 रूपये
3. समरसिंह उर्फ समरिया से 50,000 रूपये
4. दयाराम से 50,000 रूपये
सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में SDOP धीरज बब्बर अनुभाग मनावर, निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, उनि राहुल चौहान, उनि प्रकाश अलावा, उनि दिलीप तडेवला, सउनि निसार मकरानी, सउनि राजेश हाडा, प्र आऱ 125 बसन्त रावत, आर 945 राघवेन्द्र परमार, आऱ 654 राहुल बांगर, आऱ 638 ललित कुमरावत, आऱ 378 लखन निंगवाल व सायबर सेल से आऱ 223 प्रशान्त का सराहनीय योगदान रहा।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
3 साल बाद डिप्टी रेंजर पर FIR… घर में घुसकर महिला से की थी गंदी हरकत, पति को दी मारने की धमकी
लव जिहाद के मामले में अनोखी सजा, नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी छात्र को पीटा, सिर पर चप्पल रख कर बुलवाया ‘लव जिहाद पाप है’
बेड पर पड़ा मिला महिला डॉक्टर का शव… हाथ में इंजेक्शन के निशान