madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Accused arrested with large quantity of illegal liquor

Accused arrested with large quantity of illegal liquor

बड़ी मात्रा में अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

थाना अमझेरा पुलिस को अवैध शराब की 35 पेटिया पकड़ने व आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता। 

सरदारपुर/धार। थाना अमझेरा के ग्राम हातोद मे राम मंदिर के पास करणसिंह पंवार के घर के पीछे गाय ढोर के खुले बाड़े मे अवैध शराब भण्डारण कि सूचना मिलने पर एएसआई प्रहलादसिंह बोरा एएसआई रामसिंह मुणिया प्रआर कैलाश कटारे, आरक्षक राम बैरागी आरक्षक राहुल मण्डलोई की टीम व्दारा आरोपी करणसिंह पिता नरसिंह पंवार जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी राम मंदिर के पास हातोद के घर के पीछे बाड़े से अवैध शराब कुल 35 पेटिया जिसमे कुल शराब करीबन 341.280 लीटर कीमती। करीबन 1 लाख 33 हजार 4 सो 80 रुपये की जफ्त कि जाकर आरोपी करणसिंह को गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार आरोपी करणसिंह पिता नरसिंह पवार जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी राम मंदिर के पास हातोद अवैध शराब कुल 35 पेटिया जिसमे कुल शराब करीबन 341, 280 लीटर कीमत करीबन 1 लाख 33 हजार 4 सो 80 रुपये बताई गई है। 

About Author

Spread the love
%d bloggers like this: