अवैध देसी कट्टे व फालिया के साथ लुट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार 5 ईनामी बदमाश।
धार। थाना टांडा अन्तगर्त राजगढ कुक्षी रोड व ताराघाटी रोड पर रात्रि में आने जाने वाली बसे व छोटे बडे वाहनों को अवैध हथियार के दम पर योजना बानाकर लुटपाट करने वाले 5 आरोपीयो को पकडने मे टांडा पुलिस को मिली बडी सफलता।
लुट की बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से राजगढ कुक्षी रोड ताराघाटी में बना रहे थे लुट की योजना टांडा पुलिस व चौकी रिंगनोद पुलिस की त्वरित कार्यवाही से गिरफ्तार लुट की योजना बनाने वाले पांचो बदमाश।
वरिस्ठ पुलिस अधीक्षक धार मनोजकुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार इन्द्रजीत सिह बाकलवार एवं एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में फरार ईनामी बदमाशों की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 22.08.2023 को थाना टाण्डा पर टांडा थाना प्रभारी उनि गुलाबसिह भयडिया को विश्वनीय मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की राजगढ टांडा रोड ताराघाटी में तालाब वाले रोड के पास जंगल में पेड़ के नीचे 04 से 05 बदमाश देशी कट्टे, फालिये, लट्ठ लेकर बैठकर शराब पी रहे है और राजगढ-टाण्डा रोड़ ताराघाटी घाट पर आने जाने वाली बसों व कारो को रोककर डकैती डालकर लुटने की योजना बना रहे है।
मुखबीर की सुचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया तथा थाने पर उपस्थित फोर्स एवं समीपस्थ पुलिस चोकी रिंगनोद चौकी प्रभारी उनि जगदीशचन्द्र निनामा को मुखबीर की सुचना से अवगत कराकर मय फोर्स के ताराघाटी आने का कहकर फोर्स को लेकर ताराघाटी पहुचा। उनि जगदीशचन्द्र निनामा मय फोर्स के ताराघाटी आने पर दो टीम का गठन कर ताराघाटी में तालाब वाले रोड के पास जंगल में सागोन के पेड के नीचे बैठे लुट की योजना बना रहे 04- 05 बदमाशों को दोनों टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडा। कार्यवाही के दौरान आरोपी दिपक उर्फ दिपु पिता रमेश भील निवासी तरसिंगा के कब्जे से एक 12 बोर देसी कट्टा व दो जिन्दा 12 बोर के कारतुस, आरोपी महेश पिता रेतु भील निवासी कालीदेवी के कब्जे से एक 12 बोर का देसी कट्टा व एक 12 बोर जिन्दा कारतुस, आरोपी दिवान उर्फ कन्कुर पिता लिमसिह भील निवासी बडकच्छ के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार फालिया, आरोपी रितेश उर्फ रिकेश पिता भुवान भील निवासी बडी कदवाल थाना बोरी जिला अलिराजपुर के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार फालिया व आरोपी नानकिया उर्फ नानका पिता सरदार भील निवासी जामला थाना बाग से एक बांस का लट्ठ व चोरी की तीन मोटरसायकल जप्त किये गये है। आरोपीयों के विरुध्द धारा 399, 402 भादवि व 25, 27 आर्म्स व 25 (1बी) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। आरोपीयों को माननीय न्यायालय कुक्षी में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः-
दिपक उर्फ दिपु पिता रमेश भील निवासी तरसिंगा थाना टाण्डा।
महेश पिता रेतु भील निवासी कालीदेवी थाना टाण्डा।
दिवान उर्फ कन्कुर पिता लिमसिह भील निवासी बडकच्छ थाना टाण्डा।
रितेश उर्फ रिकेश पिता भुवान भील निवासी बडी कदवाल थाना बोरी जिला अलिराजपुर।
नानकिया उर्फ नानका पिता सरदार भील निवासी जामला थाना बाग।
आरोपीयो से जप्त हथियार व मश्रुका—
दो 12 बोर देसी कट्टा व तीन जिन्दा 12 बोर के कारतुस,
दो लोहे के तेजधारदार फालिये, एक बाँस का लठ
तीन मोटर सायकय चौरी की।
लुट व वाहन चोर गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उनि गुलाबसिह भयडिया, उनि रमेशचन्द्र नायक, सउनि रामसिह हटीला, सउनि अजीतसिह मालवीय, आर.233 मनीष पाल, आर.02 सुरेश ओहरिया, आर.987 राहुलसिह भदौरिया, आर.332 कलसिह हटीला, सैनिक 262 बहादुरसिह बामनिया एवं रिंगनोद चौकी प्रभारी कार्यवाहक उनि जेसी निनामा, प्रआर. थानसिह जमरा चोकी रिंगनोद, आर.395 दिलीप बघेल चोकी रिंगनोद की सराहनीय भुमिका रही है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
एक साथ 12 स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्यवाही