madhyabharatlive

Sach Ke Sath

बड़ी मात्रा में गुजरात जा रही अवैध शराब से भरी आयसर जफ़्त

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

सरदारपुर/धार। विधानसभा चुनाव को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार जी द्वारा चलाए गए विशेष नशामुक्ती अभीयान के तहत थाना सरदारपुर चौकी रिगंनोद को मिली अधिक मात्रा में गुजरात ले जा रही शराब आयसर पकड़ने में बड़ी सफलता मिली।

चौकी रिगंनोद थाना सरदारपुर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप कुमार खन्ना एवं जगदीश निनामा चौकी प्रभारी रिगंनोद के नेतृत्व में पुलिस चौकी रिगंनोद की टीम के द्वारा मुखबीर सूचना अनुसार हाई सेकेंडरी स्कुल रिगंनोद के सामने से जा रही तिरपाल रस्सी से बंधी आयशर ट्रक क्र एमपी 09 जीएफ 8742 को रोककर तलाशी लेने पर पता चला कि ट्रक के अन्दर से 715 पेटी माउण्ट 6000 कम्पनी की बियर कुल 8580 बल्क लीटर किमती करीबन 22 लाख 16 हजार 500 सो रूपए मय आयशर ट्रक क्र एमपी 09 जीएफ 8742 किमती करीबन 09 लाख रूपए जप्त कर वाहन चालक दिलीप पिता जागरिया बामनिया जाति भील, उम्र 23 वर्ष, निवासी चॉदपुर रोड़, ग्राम दिपा की चौकी, थाना अलिराजपुर, जिला अलिराजपुर को गिरफ्तार किया गया।

A large quantity of illegal liquor bound for Gujarat

गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से जप्तशुदा शराब को लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है तथा जप्तशुदा शराब एवं आयशर ट्रक की राजसात की कार्यवाही की। चौकी प्रभारी जगदीश निनामा, प्रधान आरक्षक थानसिंह जमरा ,प्रधान आरक्षक बसुसिंह, प्रधान आरक्षक गज्जू लाल वसुनिया, आरक्षक दिलीप बघेल, आरक्षक विनोद, सैनिक नंदराम की भूमिका रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.