madhyabharatlive

Sach Ke Sath

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का प्रशिक्षण शुरू

विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारियों उनके वाहन चालकों का हुआ प्रशिक्षण।

धार। विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियो के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण का दौर शुरू हो चुका है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारियों को चुनाव के संबंध में कानूनी प्रावधानो, क़ानून व्यवस्था ड्यूटी, आदर्श आचरण संहिता के पालन तथा निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कैसे कराया जाना है इस सम्बन्ध में बताया गया।

जिसमें जिले के सभी अधिकारीयो ने भाग लिया।प्रशिक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर प्रोफ़ेसर शेखर जैन और गजेंद्र उज्जैनकर द्वारा दिया गया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का प्रशिक्षण शुरू

ट्रेनर्स द्वारा सेक्टर पुलिस अधिकारियों को “क्या करे, क्या न करे” vv pet, सेक्टर पुलिस और सेक्टर अधिकारियो के दायित्व और ड्यूटी के संबंध में बताया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाई गई। चुनाव सम्बंधी फ़िल्म दिखाई गई। चुनाव संबंधी कानूनी प्रावधानों को पीपीटी के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी पीथमपुर अमित मिश्रा के द्वारा बताया गया।

चुनाव के महत्व एवं निष्पक्ष चुनाव में पुलिस की भूमिका को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम अभी लगातार चलता रहेगा जिले में बाहर से आये हुए CAPF के बल सहित, जिले का हर एक पुलिस कर्मी को दिया जायेगा। जब तक कि जिले का सम्पूर्ण बल प्रशिक्षित न हो जाए।

प्रशिक्षण में रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम बिश्नोई एवं सूबेदार रविन्द्र कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.