युवती को मारी गोली, घटनास्थल पर हुई मौत शहर में दहसत का माहौल।
धार। नगर की वसंत विहार कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब अचानक से रहवासियों के कानों में गोली चलने की आवाज गूंज उठी।
सूत्रों के अनुसार लगभग आज 26 अप्रेल 2023 को 11:45 पर एक युवती अपने निजी कार्य से कहीं जा रही थी। वही अचानक से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बसंत विहार कॉलोनी शीतला माता मंदिर के समीप युवती पर ताबड़ तोड़ 4 राउंड फायरिंग की गई। जिससे युवती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही रहवासियों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर कॉलोनी में गोलीबारी की घटना घटित हुई है जिस पर नौगांव थाना टीआई भागचंद तंवर बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल से गोली के खाली खोखे जप्त कर, मृतक युवती को एंबुलेंस की सहायता से भोज हॉस्पिटल शव परीक्षण के लिए भेजा गया।
हालांकि घटना के बारे में अभी पुलिस कुछ भी नहीं बता पा रही है। घटना किस कारण से हुई युवती को गोली क्यों मारी गई। किसने मारी?? इन सब कारणों को लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। लड़की के परिजनों के कथन अनुसार एवं पुलिस अज्ञात व्यक्तियों पर जान से मारने की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की तैयारी में है।
नगर वासियों में एसपी को लेकर सुगबुगाहट
नवागत जिला पुलिस अधीक्षक के आते ही शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। एक तरफ पत्थरबाजी की घटना दूसरी तरफ दिनदहाड़े खुलेआम चौराहे पर एक युवती की गोली मारकर हत्या। इन दोनों मामलों को लेकर चौराहों पर चर्चा हो रही है कि एसपी तो आदित्य प्रताप सिंह ही थे जिन्होंने धार जिले में क्राइम के साथ-साथ अपराधियों में पुलिस का खौफ भी पैदा किया था। नवागत पुलिस अधीक्षक के आते ही अपराधियों के हौसले पुनः बुलंद होते नजर आ रहे हैं।
More Stories
लाडली बहना योजना अंतर्गत इस दिन डाले जाएंगे 1000 रुपए
केमिकल के अवैध गोडाउन में आग लगने से क्षेत्र में फैली सनसनी
स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, साथी की तलाश