madhyabharatlive

Sach Ke Sath

He used to come to meet me every night and leave early in the morning...' Wife told the truth

He used to come to meet me every night and leave early in the morning...' Wife told the truth

रोज रात मिलने आता और सुबह जल्दी चला जाता था…’ पत्नी ने बताई सच्चाई

रोज रात मिलने आता और सुबह जल्दी चला जाता था…’ पत्नी ने बताई पति के समलैंगिक दोस्त की बात।

इंदौर। इंदौर शहर में कपड़ा व्यवसायी सचिन चोपड़ा की हत्या में पुलिस को समलैंगिक की तलाश है। पुलिस ने 25 स्थानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। आरोपित साइकिल से जाता हुआ नजर आ रहा है। शक है चोपड़ा से डेटिंग एप पर मुलाकात हुई थी।

पुलिस ने जांच के लिए काल डिटेल निकाली है। कालानी नगर निवासी 41 वर्षीय सचिन पुत्र शांतिलाल चोपड़ा की घर में लाश मिली थी। चोपड़ा की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस को एक व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज मिला जो सचिन के घर से जाते हुए नजर आ रहा है।

सचिन की पत्नी और साले ने दी जानकारी —

डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक जांच समलैंगिक संबंधों की तरफ चल रही है। पुलिस ने सचिन की पत्नी प्रज्ञा और साले रोहित यादव से जानकारी जुटाई है। जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपित रोज रात में मिलने आता था। वह सुबह जल्दी उठकर चला जाता था।

डीसीपी के मुताबिक शक है आरोपित से डेटिंग एप या समलैंगिक एप से मुलाकात हुई है। आरोपित फोन भी ले गया है। पुलिस ने जांच के लिए काल डिटेल निकाली है। उधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। आरोपित साइकिल से जाते हुए नजर आया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.