madhyabharatlive.com

Sach Ke Sath

स्वतंत्र उम्मीदवार मुख्य पार्टियों को दे रही कड़ी टक्कर

सघन जनसंपर्क में जुटी राजू बेन चौहान स्वतंत्र उम्मीदवार मुख्य पार्टियों को दे रही कड़ी टक्कर।

साफ स्वच्छ छवि और व्यवहार को पसंद कर रही आम जनता।

धार। विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी से चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राजू बेन चौहान कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है। दोनों उम्मीदवारों का अपनी ही पार्टियों में एक बड़ा नुकसान करके वह अपना स्वरूप तेज करके विरोध कर रही है।

वही राजू बहन की पिछले कुछ वर्षों में एक साफ- स्वच्छ ओर मिलनसार नेता की छवि का फायदा भी इन्हें मिलते दिख रहा है। मंगलवार को नर्मदा पट्टी में पीपल्दागड़ी, निमोला, हतनावर, खतडगांव, सुलगांव, खारपूरा, पगारा, पिपलियाखुट, पिपलियाकामीन, डोंगरी, रामपुरा, धैगदा, देगांवा में राजू बेन चौहान ने घर घर जाकर आशीर्वाद लिया।

Independent candidates are giving tough competition to main parties

जनसंपर्क में गली-गली मोहल्ले राजू बहन चौहान की प्रसिद्धि के कारण लोगों ने पुष्पहार पहना कर तिलक लगाकर राजू बेन का स्वागत किया, इस दौरान गांव की महिलाओं व ग्रामीणों ने इस बार बदलाव करने के भी संकेत दिए।

जनसंपर्क के दौरान हर वार्ड हर मोहल्ले से राजू बहन को कार्यकर्ताओं सहित मातृशक्ति का भारी समर्थन मिल रहा है राजू बहन को जीतने के लिए उनके कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह भी देखा जा रहा है।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love
%d bloggers like this: