05/10/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Liquor being smuggled illegally in a Bolero pickup vehicle was confiscated

Liquor being smuggled illegally in a Bolero pickup vehicle was confiscated

अवैध रूप से बोलेरो पिकअप वाहन में भरकर लाई जा रही शराब जब्त

थाना राजोद पुलिस की शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। लाबरिया माही डेम रोड पर एक बोलेरो पीक अप वाहन की घेराबंदी कर 58 पेटी देशी शराब व पीक अप वाहन को किया जप्त। 

सरदारपुर/धार। अवैध रूप से बोलेरो पीक अप वाहन में भरकर लाई जा रही देशी शराब कुल 522 बल्क लीटर कीमती 239000 रूपये की एवं वाहन को जप्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक धार मनोजकुमार सिंह के द्वारा अवैध शराब बदमाशों की धडपकड़ एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिनके निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, व एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्ग दर्शन में दिनांक 08.06.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक सफेद रंग की पीक अप वाहन में अवैध रूप से शराब भरकर झाबुआ तरफ से माही डेम के रास्ते से आ रही है।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक हिरूसिंह रावत द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही हेतु उनि आकाशसिंह, सउनि. पी.एस. डामोर, आर. 1043 मोहित सेन, आर. 1010 रोहित नागर, आर. 298 मेहन्द्रसिंह बसुनिया को रवाना किया गया। टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान लाबरिया माही डेम रोड पर घेराबन्दी करते की एक त्रिपाल से ढकी हुई बोलेरो पीक अप वाहन क्रमांक MP11G5101 का चालक पुलिस को देखकर अपना वाहन छोड़कर जंगल तरफ भाग गया।

पीक अप वाहन की त्रिपाल हटाकर चैक करते वाहन में देशी प्लेन शराब की कुल 34 पेटी, देशी मसाला की 24 पेटी कुल 58 पेटी देशी शराब कुल 522 बल्क लीटर कीमती 239000/- रूपये की एवं बोलेरो पीक अप वाहन कीमती 5 लाख रूपये कुल मश्रुका 739000/ रूपये का जप्त कर वाहन चालक के विरूद्ध आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), 46 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है। शिघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर शराब के लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ की जायेगी।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक हिरुसिंह रावत, उनि आकाशसिंह सउनि पी.एस. डामोर, आर. 1043 मोहित सेन, आर. 1010 रोहित नागर आर. 298 मेहन्द्रसिंह बसुनिया का विशेष योगदान रहा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.