16/02/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Panic in police administration due to placing of idol in Bhojshala

Panic in police administration due to placing of idol in Bhojshala

भोजशाला में मूर्ति रखने से पुलिस प्रशासन में खलबली

धार। राजा भोज की नगरी धार में स्थित मां सरस्वती मंदिर भोजशाला में मूर्ति रखने के बाद शहर में हलचल सी मच गई। पुलिस प्रशासन ऐक्शन मोड़ में। 

बताया जा रहा है कि सुबह सवेरे भोजशाला मंदिर परिसर में मूर्ति की स्थापना की गई। जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी लगी पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई और मूर्ति को वहां से हटाकर मूर्ति रखने वालों की जानकारी में जुट गई।

पुलिस ने मूर्ति रखने वालों की जानकारी के लिए धार जिले में शक्ति बढ़ा दी, वही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पेनी नजर। पुलिस सभी प्रकार से मूर्ति रखने वालों की जानकारी जुटा रही है। पुरातत्व विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार मूर्ति रखने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का कहा जा रहा है।

भोजशाला मंदिर परिसर के आसपास लगी बाउंड्री वॉल के तार को काटकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भोजशाला में मूर्ति रखी गई। पुलिस द्वारा मूर्ति हटाकर मूर्ति रखने वालों की जानकारी जुटाइ जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहे हैं। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत बाकलवार।

Panic in police administration due to placing of idol in Bhojshala
Panic in police administration due to placing of idol in Bhojshala

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.