madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Oplus_131072

RTO ने बच्चों बच्चों के साथ भोजन और ड्रेस वितरित कर मनाया जन्मदिन

स्कूल में जो आवश्यक सुविधाएं मुहिया करवाई जायेंगी निजी स्कूल के तर्ज पर टूर पर ले जाने का प्रयास करेंगे – ह्रदयेश यादव।

धार। आरटीओ ह्रदयेश यादव ने अपना जन्मदिन, गोद लिए स्कूल में मनाया बच्चो के साथ चर्चा की। स्कूल में और क्या अच्छा किया जा सकता है। इसके लिए वहां के शिक्षकों से चर्चा की वही यादव ने स्कूली बच्चो के द्वारा मनोरंजन के लिए पिकनिक टूर की इच्छा व्यक्त की ., इस पर शिक्षकों से इसके लिए विधिवत योजना बनाने के लिए भी कहा। वही पिछले जुलाई को आरटीओ ह्रदयेश यादव ने स्कूल गोद लिया था तब से श्री यादव स्कूल और बच्चों की आवश्यकताओं का ध्यान रख रहे है। यादव ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि जन्मदिवस कुछ अलग हो जो हमेशा याद रहे मेरा जन्मदिन आज बच्चो के साथ मनाया मुझे बहुत ख़ुशी हुई।

165 बच्चो को भेंट की ड्रेस —

देलमी स्कूल में बच्चों के साथ ह्रदयेश यादव ने जन्मदिन मनाया ओर स्कूल के 165 बच्चों को ड्रेस का वितरण भी किया वही बच्चों के लिए स्कूल में खाना भी बनाया गया और सभी बच्चों के बीच में बैठकर भोजन किया। बच्चों से उनकी परेशानी पूछी वह शिक्षकों से भी चर्चा की और कहां के स्कूल में किसी भी प्रकार की परेशानी व आवश्यकता हो तो आप बेफिक्र होकर मुझे बताएं स्कूल के बच्चों के लिए जो भी बन सकेगा वह हमारी टीम द्वारा किया जाएगा।

RTO ने बच्चों बच्चों के साथ भोजन और ड्रेस वितरित कर मनाया जन्मदिन

जुलाई में लिया स्कूल गोंद —

बता दे कि कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों को सरकारी स्कूल गोद लेकर उनको आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराने की बात कही थी उसी क्रम में जिले में सर्वप्रथम धार आरटीओ ह्रदयेश यादव द्वारा देलमी का स्कूल गोद लेकर वहां 165 बच्चों के लिए आवश्यक वस्तुए उपलब्ध करवाई वही स्कूल के बच्चो को सबसे ज्यादा बैठने की परेशानी आती थी इस लिए धार आरटीओ ह्रदयेश यादव ने 165 बच्चो को जूतों के साथ टेबल- बेंच स्कूल में प्रदान किए। स्कूल में इस दौरान खुद कलेक्टर मौके पर मौजूद रहकर बच्चो के बीच सामग्री प्रदान व अधिकारियों ने खुद छोटे बच्चो को अपने हाथों से जूते पहनाए थे।

इनका कहना है —

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए निजी स्कूल की तरह आवश्यक वस्तु व सुविधाएं देने की कोशिश करेंगे,वही बच्चो को निजी स्कूल की तर्ज पर मनोरंजन टूर पर ले जाने का प्लान भी बनाया जाएगा, जिसमें शिक्षकों के साथ बच्चों को टूर पर ले जाने के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन मे इसे संपन्न करने का प्रयास करेंगे। हृदयेश यादव आरटीओ, धार।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.