18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सनसनीखेज मामले का खुलासा, गोली कांड का आरोपी गिरफ्तार

थाना कानवन अन्तर्गत ग्राम शेरगढ में बिन्दुसिंह निवासी कोद की हत्या करने वाला आऱोपी गिरफ्तार।

बदनावर/धार। सनसनीखेज मामले का खुलासा गोली कांड का आरोपी गिरफ्तार। दिनांक 25.01.2024 को शेरगढ बिडवाल रोड पर मानस अकेडमी के कर्मचारी बिरेन्द्र उर्फ बिन्दुसिंह पिता शम्भुसिंह उम्र 38 साल निवासी ग्राम कोद की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जिसकी सूचना से थाना कानवन पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये SDOP बदनावर के निर्देशन में थाना प्रभारी कानवन रामसिंह राठौर की टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठा किये गये। संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई। विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर घटना दिनांक व समय को बिन्दुसिंह के साथ जा रहे पिन्टू उर्फ हुकुमचन्द धानक पिता जवरचन्द धानक उम्र 39 साल निवासी रामकृष्ण नगर नौगांव थाना नौगांव जिला धार से पूछताछ की गई तो पिन्टू द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया।

बताया कि बिन्दुसिंह के साथ मेरी घनिष्ट मित्रता थी। स्कूल में साथ में एक ही चेम्बर में बैठते थे तथा एक दूसरे के साथ पर्सनल बातें सेयर करते थे, बिन्दुसिंह पर विश्वास करके मैंने मेरी व्यक्तिगत समस्या के बारे में उसे बता दिया था। उस दिन से लगातार बिन्दुसिंह लगातार मुझे मानसिक रूप से प्रताङित करता था। जिससे मैं मानसिक रूप से तंग हो गया था। मैं यह जानता था कि दिनांक 25.01.2024 को स्कूल का आफिस स्टाफ देर रात तक 26 जनवरी की तैयारी में लगा रहेगा और बिन्दुसिंह देर से अकेला घऱ जायेगा। जब बिन्दुसिंह अकेला उसके घऱ जाने के लिये निकला तो मैं बिन्दुसिंह के साथ गुटखा लेने चलने का बहाना बनाकर मोटरसाईकिल पर उसके साथ बैठ गया और रास्ते में सुनसान जगह पर मैंने बिन्दुसिंह की गोली मारकर हत्या कर देना बताया। आरोपी पिन्टू उर्फ हुकुमचन्द से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बदनावर पेश किया गया।

गिरफ्तार आऱोपी – पिन्टू उर्फ हुकुमचन्द धानक पिता जवरचन्द धानक उम्र 39 साल निवासी रामकृष्ण नगर नौगांव थाना नौगांव जिला धार को एक फरवरी को गिरफ्तार किया गया।

इनकी रही अहम भूमिका—

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका SDOP महोदय शेरसिंह भूरिया, थाना प्रभारी कानवन रामसिंह राठौर, थाना प्रभारी कोतवाली धार कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी सादलपुर अभय नेमा, थाना प्रभारी बदनावर दीपक चौहान, सायबर सैल प्रभारी भेरूसिंह देवङा, SDOP कार्यालय बदनावर से प्रधान आरक्षक राजपाल चुंडावत, प्र.आऱ. अमित जोशी, थाना बदनावर से उनि मनोहरसिंह चौहान, उनि स्वेता, सउनि दिनेश सिसौदिया, थाना सादलपुर से सउनि राकेश मौर्य, आरक्षक 727 भगवती, थाना कोतवाली से सउनि निलेश, सउनि हेमंत, सायबर सैल धार से सउनि रामसिंह गौङ, आरक्षक बलराम, आरक्षक प्रशांत, आरक्षक सर्वेश, आऱक्षक शुभम तथा थाना कानवन से उनि अरुण कुमार मिश्रा, उनि यशवंत योगी, सउनि मोहन जाट, सउनि राजेन्द्रसिंह ठाकुर, सउनि अजय वर्मा, प्र.आऱ. 34 भारत, प्र.आऱ. 30 रामेन्द्रसिंह, प्र.आर. 178 कुलदीप यादव, प्र.आऱ. 433 नंदकिशोर मारू, आरक्षक 1033 नवीन, आऱक्षक 611 संजय, आऱक्षक 630 दिनेश, आऱक्षक 1089 शाहरुख, प्रआर 83 बनेसिंह थाना राजोद की रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.