madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The collector is more powerful than the leaders, all the five MLAs had also expressed their desire to change him

The collector is more powerful than the leaders, all the five MLAs had also expressed their desire to change him

कलेक्टर नेताओं पर भारी, पांचो विधायक ने भी बदलने की जताई थी इच्छा

तत्कालीन प्रभारी मंत्री ड्रा मोहन यादव भी थे विधायको के पक्ष में आज तक नही बदल सके राजगढ़ कलेक्टर श्री दीक्षित को !

राजगढ़। (बीपी गोस्वामी) जिला प्रशासन किसानो की सुनवाई मे सख्त कदम उठाने मे शिथिल कार्यवाही के चलते जहा लोगो को एक ही कार्य मे बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है ऐसी शिकायते आम हो गई है।

बड़ती शिकायतों से किसानो मे निराश देखे जा सकते है!!

इस मामले मे जिले के सत्ता पक्ष के विधायक भी कलेक्टर को यंहा से हटाने की सिफारिश तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर चुके थे, वही पूर्व मे राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री की कमान संभालने वाले और प्रदेश के मुख्यमंत्री ड्रा मोहन यादव भी सत्ता पक्ष के विधायको के समर्थन मे दिखाई देते नजर आये थे, किंतु राजगढ़ जिले मे सबसे लंबे समय से जमे हुए जिला कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित को तीन साल होने को है और उन्हे यंहा से बदलने को लेकर पूरी ताकत दिखाते नजर आये थे। लेकिन कलेक्टर साहब के आगे जब विधायक भी निराश दिखे तो अब प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री राजगढ़ जिले पर फेर बदल को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार से राजगढ़ को लेकर सख्त नही दिखाई दे रहे है !!

कही न कही अब राजगढ़ जिले मे सूत्र बता रहे थे कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद यह फेर बदल संभव है किंतु अब सूत्र की माने तो जिला कलेक्टर राजगढ़ मे और समय बिता सकते है, यंहा भले ही उनको तीन साल हो गए, मिडीया के प्रति उनकी अन देखी और गंभीर मुद्दों पर सख्ती से लेने के बजाय शिथिल कार्यवाही से आज राजगढ़ मे किसानो के मामले लंबित है!

ज्यादातर किसानो मे जमीन से जुड़े मामले जिसमे राजस्व विभाग और डूब प्रभावित किसानो को जमीन डूब जाने के बाद भी समय सीमा मे भुगतान नही होने की शिकायते लेकर किसान जल संसाधन और अन्य परियोजना मे अधिकारियों के चक्कर काटते दिखाई दे रहे है!!

देखा जाए तो डूब प्रभावित किसानों की समस्या के निराकरण करने वाले अधिकारी सप्ताह मे दो से तीन दिन ही ऑफिस मे नजर आते है वही उन्हे एक के बजाय अन्य कार्यालय के प्रभारी बनाने से यह समस्या बड़ती नजर आ रही है!!

जन सुनवाई मे आने वाले आवेदन पर नही होता तुरंत एक्शन

राजगढ़ जन सुनवाई मे जहा प्रिंट मिडीया के पन्नो मे प्रकाशित खबरों मे जन सुनवाई मे संब्ंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित नही होते है ऐसे मे इस प्रकार की खबरे प्रकाशित होती नजर आ रही है। इसके बावजूद जिले मे जिम्मेदारी से कार्य करने वाले अधिकारी अब शिथिल रूप से आने वाली शिकायतों का निराकरण करते देखे जा सकते है!!

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading