madhyabharatlive

Sach Ke Sath

शराब के नशे में हैवानियत, स्वान (कुत्ते) को मारने से मना किया तो पत्नी और बच्चो को मार डाला

घर के मुखिया ने पत्नी सहित दो बच्चों की तलवार मारकर की हत्या।

बाद में खुद ने भी कर ली आत्महत्या, दो बच्चों ने भागकर बचाई जान।

बड़नगर/उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन की तहसील बडऩगर के ग्राम बालोदा आरसी में रविवार सुबह दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां शराब के नशे में धूत्त एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सहित दो बच्चों को तलवार से काटकर मार डाला। दो बच्चे अपनी जान बचाकर भागे वरना वह उन्हें भी जान से खत्म कर देता।

अपने परिवार के तीन लोगों की हत्या करने के बाद उसने खुद को भी तलवार घोंपकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस सनसनीखेज वारदात के पीछे कारणों का पता लगा रही है। प्रथम दृष्टया केवल शराब के नशे में हुई अनहोनी घटना बताई जा रही है।

घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। शराब के नशे में धुत्त दिलीप नामक व्यक्ति अपने घर बालोदा आरसी पहुंचा था। वह घर पहुंचा तो स्ट्रीट डॉग उस पर भोंकने लगा। इस पर उसने तलवार निकाली और स्ट्रीट डॉग को तलवार से मारने लगा। उसे ऐसा करते देख उसकी पत्नी गंगा बाई ने उसे रोका। इसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। दिलीप ने पत्नी गंगा बाई पर तलवार से हमला कर दिया। साथी जब बच्चे सामने आए तो उन्हें भी तलवार से मारना शुरू कर दिया बताया जा रहा है कि दो बच्चों ने छत पर से कूद कर भाग कर अपनी जान बचाई।

About Author

Spread the love
%d bloggers like this: