शासकीय डॉक्टर होने के बाद भी जिला चिकित्सालय से अनुपस्थित !
खुलेआम की जा रही जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना।
धार। जिस डॉक्टर नीरज बागड़े ने शासकीय चिकित्सक रहते हुए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के बाद में वापस जॉइनिंग दे दी गई थी, उसके बाद पुनः अनुपस्थित चल रहा हैं। विभाग ने अभी तक क्या कार्रवाई करी यह तो राम जाने। बावजूद डॉक्टर अपने भाई के मेडिकल स्टोर पर अनाधिकृत रूप से क्लीनिक चला रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि क्लीनिक के पास में ही दूसरी बिल्डिंग में एक अवैध निजी चिकित्सालय बना रखा है। जिसमें मरीज को भर्ती करके उन्हें बोतल इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। जिसकी खबरे मध्यभारत लाइव न्यूज़ लगातार आपको दिखाई जा रही है।
पैथोलॉजिस्ट पत्नी के नाम का दुरुपयोग —
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित व्यक्ति के परिवार की दो-दो पैथोलॉजी लैब भी संचालित हो रही है। हालांकि हम यह नहीं कहते कि पैथोलॉजी लैब अवैध है। संबंधित डॉक्टर की पत्नी भी जिला चिकित्सालय में पैथोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उनके नाम पर यह व्यक्ति अवैध पैथोलॉजी भी संचालित कर रहा है। जिसका प्रमाण भी मध्य भारत लाइव न्यूज़ के पास है। जिसमें पैथोलॉजी रिपोर्ट के ऊपर उनकी पत्नी का नाम लिखा हुआ है। रिपोर्ट के ऊपर पेशेंट का नाम एवं रेफरल बाय डॉक्टर नीरज बागडे लिखा हुआ है। जिसमें कई प्रकार की मेडिकल जांच की गई है। उस मेडिकल जांच के ऊपर नहीं पैथोलॉजी लैब का नाम है, ना ही पैथोलॉजी लैब से संबंधित किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है। अतः साफ जाहिर होता है कि पत्नी के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है इस व्यक्ति के द्वारा।
खुलेआम की जा रही जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना —
आपको बता दें कि कई आरोप लगने के बाद डॉक्टर नीरज बागडे ने आनन -फ़ानन में अपना बचाव करने के लिए पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए 5 अगस्त 2023 में हाथ से लिखित एक त्यागपत्र स्वास्थ्य आयुक्त महोदय भोपाल को लिखा था। उसके बाद से वह जिला चिकित्सालय में अनुपस्थित चल रहे थे। पत्र क्रमांक; 2024/4415 दिनांक:- 28/08/2024 के अनुसार डॉ नीरज बागडे ने त्यागपत्र अस्वीकार करते हुए पुनः जिला चिकित्सालय में 15 जून 2024 को उपस्थिति दर्ज करवाई थी। सबसे बड़ी बात यह है कि:- 15/06/24 को उपस्थिति दर्ज होने के बाद से आज दिनांक तक डॉक्टर नीरज बागडे जिला चिकित्सालय में अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित हैं।
लापरवाह और गैर जिम्मेदार हरकत पर स्वास्थ्य विभाग क्यों कारवाई नहीं कर पा रहा है डॉक्टर नीरज बागडे पर। जबकि नीरज बागडे जिला चिकित्सालय से अनुपस्थित होने के बावजूद अपने भाई अभिमन्यु बागडे के मेडिकल स्टोर पर एक क्लीनिक चला रहा है। उसके साथ ही मेडिकल और क्लीनिक की आड़ में पड़ोस की बिल्डिंग में एक अवैध हॉस्पिटल भी चल रहा है। हालांकि खबरें प्रकाशन के बाद डॉक्टर बागडे द्वारा अवैध हॉस्पिटल पर ताले लगा रखे हैं।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस कॉलोनी में इस डॉक्टर का मकान है, वहां पर भी कई प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना।
नाम नहीं लिखने की शर्त पर नगर निवासियों ने बताया कि इस डॉक्टर के घर के आसपास कुछ ऑपरेशन में किए गए अपशिष्ट जैसे की पट्टी वगैरा पाए गए। यह डॉक्टर अपने घर पर महिलाओं के अवैध अबॉर्शन तो नहीं करता है। हालांकि इस बात को हम यह हमारा न्यूज़ चैनल प्रमाणित नहीं करता है। यह सिर्फ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
खादी पोशाक की कितनी आभा छाई है, छोटे से इस समावेश में सारी संस्कृति समाई है
भ्रष्टाचार छुपाने के लिए नहीं देते है जानकारी, खरीदी का चल रहा खेल !
विधायक के भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, मोके पर मोत