madhyabharatlive

Sach Ke Sath

प्रभा गौतम के समर्थन में कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गौतम के समर्थन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम ने किया सघन जनसम्पर्क, जनता से मांगा आशीर्वाद।

धार। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गौतम का सघन जनसम्पर्क जारी है, वही बुधावर को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एंव क्षैत्रिय जिला पंचायत सदस्य कु. मनोजसिंह गौतम ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में दिग्ठान क्षैत्र के सेजवानी, एकलदूना, नाइ बरोदा, बंजारी, नवासा, उज्जैनी, रातीखेडा, पातलिया, शंकरपुरा में जनसम्पर्क किया व मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा वही नारायणपुरा में जनसम्पर्क करने पहुंचे श्री गौतम ने छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर जनसम्पर्क प्रारंभ किया तथा मतदाताओं से कांग्रेस में वोट डालने की अपील की।

जनसम्पर्क के दौरान इनके साथ दिग्ठान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश वर्मा बाछनपुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहनसिंह उज्जैनी, किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अरूण दरबार पिपलिया, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जुगल कपासिया, मंडल अध्यक्ष हुकुम पटेल, युवा कांग्रेस नेता अतुल पटेल, रमेश सागरे सिलोदा, रमेश चौधरी दिग्ठान, मलखान पटेल करोदिया, लखन तावरे, अरूण पटेल, परमानंद सेठ, प्रकाश पटेल महेश पटेल, बछडावदा नारायण राजपुत, धनपाल जाट, रोहित पाटीदार सेजवानी, नारायण पटेल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मेंन्द्र पाटीदार, मनोहरराज बैरागी, रामु मराठा पंकज पटेल लखन कावरें, प्रभु पंवार, अरविंद पहलवान, ष्याम बाबा पंकज पटेल, अर्जुन पाटीदार, मोहन जनपद, रमेश चौधरी दिग्ठान, भोला भाई, सुभाशराव, विशाल भाई सहित अनेकेा कांग्रेस पदाधिकारीगण एंव कार्यकर्तागण मौजुद रहें।

गुरूवार को जिला पंचायत सदस्य मनोजसिंह गौतम नयापुरा कुम्हार कराडिया, निजामपुरा बछडावदा, सिलोदा, सिपराज, चंबलबरोदा, भिचौली बकसाना बगोदा, उमरिया आदि ग्रामो का जनसम्पर्क करेगे।

वही धार विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति गौतम पिथमपुर के वार्ड क्रंमाक, 1 , 2 एंव 3 में करेगी जनसम्पर्क।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading