7 अक्टूबर से नवदीवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का दादी राणी मंगलपाठ से होगा शुभारंभ, अग्रसेन जयंती पत्रिका का हुआ विमोचन, बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच।
7 अक्टूबर से नवदीवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का दादी राणी मंगलपाठ से होगा शुभारंभ, अग्रसेन जयंती पत्रिका का हुआ विमोचन, बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच।
धार।अग्रसेन जयंती महोत्सव 2023 अग्रवाल समाज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, अग्रसेन जयंती महोत्सव के सयोंजक नवीन गर्ग,सचिव दीपेश बिंदल अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, गौरव सांघी, क्रीड़ा मंत्री वैभव अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, प्रिंस गोयल, तरुण गर्ग, पत्रिका समिति के अंकित गोयल, मुरलीधर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रसेन जयंती 2023 धूमधाम से मनाई जाएगी।
अग्रसेन जयंती में समाजिक स्तर पर होने वाले 9 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता की जानकारी हेतु प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती महोत्सव पत्रिका 2023 का विमोचन धानमंडी स्थित अग्रसेन चौक में समिति के कार्यकारणी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया
मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड़ ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष भी नवदीवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसका शुभारंभ 7 अक्टूबर शनिवार को दादी परिवार द्वारा राणी दादी के मंगलपाठ से होगा 8 अक्टूबर रविवार को किला मैदान धार में दौड़ प्रतियोगिता, धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता, तेज साइकिल रेस प्रतियोगिता के साथ अग्रसेन सोश्यल ग्रुप द्वारा अग्रसेन मेला, अग्रसेन मेले का आकर्षक लक्की ड्रा, तंबोला, चेयर रेस, रस्सी कूद प्रतियोगिता, 9 अक्टूबर सोमवार को अग्रोहा क्रिएटिव ग्रुप द्वारा चेस प्रतियोगिता, लूडो प्रतियोगिता, आओ खेल खेले प्रतियोगिता, अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रोहा क्रिएटिव ग्रुप द्वारा सुरों का ताज अंताक्षरी नाचो झूमों गाओं 10 अक्टूबर मंगलवार को अग्रोहा थिंकर्स ग्रुप जूनियर द्वारा अग्रवाल प्रीमियम लिग गली क्रिकेट, 11 अक्टूबर बुधवार को अग्रसेन फेंड्स क्लब जूनियर द्वारा घुटना रेस,सनातन क्विज,लड्डू गोपाल का श्रृंगार,अग्रवाल बालिका मंडल द्वारा टेटू बनाओ प्रतियोगिता।
श्री अग्रवाल क्रिएटिव थिंकर्स ग्रुप द्वारा बॉलीवुड अंताक्षरी एवं डीजे नाईट जिसकी प्रस्तुति इंदौर के सुप्रसिद्ध धूम ग्रुप के संदीप मिमरोट द्वारा दी जाएगी, 12 अक्टूबर गुरुवार को अग्रवाल सखी समिति द्वारा सनातन धर्म जोड़ी बनाओ प्रतियोगिता, अग्रवाल फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा श्री राधा कृष्ण रासलीला जिसकी प्रस्तुति पूजा पालीवाल इंदौर द्वारा दी जाएगी, 13 अक्टूबर शुक्रवार को अग्रवाल बालिका मंडल द्वारा डांस प्रतियोगिता, समिति द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता, तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता, 14 अक्टूबर शनिवार को मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा धार द्वारा 80 वर्ष व अधिक सामान्य वरिष्ठजनों का घर जाकर सम्मान किया जाएगा, समिति द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जिसके साथ ही बड़े पर्दे पर भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
15 अक्टूबर रविवार को अग्रसेन जयंती पर महाराजा अग्रसेन की पूजन, आरती कर महासभा द्वारा दीन दयाल रसोई योजना अंतर्गत निर्धन एवं जरूरतमंदों को भोजन करवा जाएगा साथ ही शाम को महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, इसके बाद पारितोषिक वितरण एवं सभा के साथ नवांकुर बेटियों एवं माता-पिता का सम्मान,किया जाएगा, 16 अक्टूबर सोमवार को समाज के सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं कि पुलिस ने मदद, एक छात्रा से छेड़छाड़ का खौफनाक मामला
विकास के क्षेत्र में बनाएंगे मॉडल, सिंहस्थ मेले को लेकर CM का बड़ा ऐलान
बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे स्टील मेटल का वाहन जप्त