madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Big police action, 5 miscreants arrested while planning robbery

Big police action, 5 miscreants arrested while planning robbery

पुलिस की बडी कार्यवाही डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार

बदमाश कस्बा डही मे सोना चांदी की दुकान पर डकैती डालने की बना रहे थे योजना।

कुक्षी/धार। पुलिस की सक्रियता के चलते बडी घटना के घटित होने से रोका गया।
बदमाशो से फायर आर्म्स, धारदार फालिये, लठ्ठ, ग्रह भेदन के औजार, पीकअप वाहन व मो.सा. कीमती पांच लाख रुपए की जप्त की गई।

संपत्ती संबंधी अपराधो लूट, डकैती जेसी घटनाओ की रोकथाम हेतु धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अभियान चलाया जा रहा है दिनांक 26.08.2023 को थाना प्रभारी डही प्रकाश सरोदे को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अराडा रोड टेमरिया बयडी पर चार- पांच लोग हथियारो से लेस होकर पीकअप वाहन, मो.सा. से आकर बैठे है और डही मे सुनार की दुकान पर डाका डालने की योजना बना रहे है।

दो टीम गठीत कर बदमाशो की धरपकड हेतु रवाना होकर अराडा रोड टेमरिया बयडी पर पहुंचे जहां 5 व्यक्ति डही मे सोने चाँदी की दुकान पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए हथियारो से लेस मिले जिन्हे पुलिस ने धर दबोचा आरोपियो से जप्त सामग्री— 

1- दिनेश पिता मेहरसिंह अनारे जाति भील उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम देवधा थाना बाग से एक 12 बोर देशी कट्टा दो जिन्दा कारतुस।

2- रूगा पिता भेरू अनारे जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम देवधा थाना बाग से तेजधारदार लोहे का फालिया।

3- तेनसिंह पिता कालू अनारे जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवधा थाना बाग से लठ्ठ।

4- रितेश पिता हरिश भंवर जाति भीलाला उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम देवधा थाना बाग से लोडिंग पीकअप वाहन क्रमांक MP10 G 2349

5- पीडू पिता जवरसिंह मवड़ा जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घोटियादेव डावरपुरा थाना बाग से धारदार लोहे का फालिया व एक मोटर सायकल क्रमांक MP11ZA4708 जप्त की गई।

आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र. 172/2023 धारा 399, 402 भादवि एवं 25(B), 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पकडे गये आरोपियो से पूछताछ की जा रही है तथा अपराधिक रिकार्ड प्राप्त किये जा रहे है।

आरोपी दिनेश भील थाना मनावर कई अपराधो मे फरार होकर स्थाई वारंटी है। आरोपियो को न्यायालय कुक्षी पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

टीम मे थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे, सउनि रामसिंह सोलंकी, प्र.आर. राकेश, प्र.आर.इन्द्रदेव परमार, प्र.आर. भारतसिंह, आर. लक्ष्मण, आर. मुकाम, आर.संजय, आर.अनिल, आर. संदीप,आर. कमलेश,आर. माधु, आर. प्रशांत का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.