धार। बाबा धारनाथ शाही सवारी (छबीना) यातायात व्यवस्था दिनांक:- 11/09/2023 सोमवार की।
1. शहर में भारी माल वाहन (ट्रक, ट्राला, आयशर) आदि का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इंदौर नाका, रतलाम नाका, श्याम ढाबा, राजनंदिनी तिराहा एवम मतलब पूरा से भारी वाहन डायवर्ट किए जाएंगे।
1. तिरला से धार आने वाले भारी वाहनों को राजनंदिनी तिराहे से जेल रोड पर डायवर्ट किया जाएगा जो मांडव नाका होते हुए जेतपुरा मार्ग / गुजरी मार्ग पर जा सकेंगे।
2. कृषि उपज मंडी आने वाले भारी माल वाहनों एवम चार पहिया वाहनों को राजनंदिनी से प्रवेश दिया जाएगा जो नित्यानंद आश्रम तिराहे से पंचमुखी हनुमान मंदिर मार्ग से मंडी जा सकेंगे।
3. शनि गली से छत्रि तिराहे तक (12.00 बजे से ) नो व्हीकल जोन रहेगा । समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
4. धारेश्वर मार्ग पर समस्त वाहनों के लिए पार्किंग मंडी कॉम्प्लेक्स परिसर में रहेगी ।
5. शाही सवारी (छबीना) मुख्य मार्ग पर दोपहर 02.00 बजे से समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी एवम साथ ही चार पहिया वाहनों एवम समस्त प्रकार के कमर्शियल वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। यह व्यवस्था महात्मा गांधी मार्ग पर भी लागू होगी।
6. स्कूल बसों के लिए समस्त मार्गो पर आवागमन किया जा सकेगा।
मोहन टाकीज से छत्री तिराहे तक दोपहर 02.00 बजे बाद समस्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ऐसे वाहन मोदी पम्प के सामने, मोहन टाकीज, चंदेल भवन एवम तुलसी मंदिर से डायवर्ट किए जाएंगे।
और भी खबरें (More News)
5 वर्षो से फरार वारंटी, एक देशी कट्टे व कारतुस के साथ गिरफ्तार
गरीबों के राशन पर डाका, गरीबों को मिलने वाले राशन पर हो रही काला बाजारी
यह कैसी जन आशीर्वाद यात्रा, आशिर्वाद दाता परेशान