चुनावी साल मे नही थम रहा भाजपा छोडने का सिलसीला।
सरदारपुर/धार। (योगेश गवरी) विधानसभा के चुनावी साल मे भाजपा कार्यकर्ताओ का भारतीय जनता पार्टी छोडने का सिलसिला लगातार जारी है, जहां एक और भाजपा के दिग्गत एवं पूर्व विधायक बदनावर विधानसभा से भंवर सिंह शेखावत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, वही सरदारपुर विधानसभा में भी लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं का भाजपा छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
आपको बता दे की सरदारपुर विधानसभा के गांव जौलाना के 2 पंच सहित कुल 25 भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की रीति नीति एवं विधायक प्रताप ग्रेवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालो मे पंच दशरथ चौहान, पंच रामा मडिया, दिनेश चौहान, नारायण पडियार, रामचन्द्र पडियार, कमल पडियार, जितेन्द्र पडियार, राहुल पडियार, किशन चौहान, सुरसिंह मसार, मंजी डामर, जालम मसार, दशरथ चावरे, गंगाराम पडियार, दिनेश मसार, रमेश मकवाना, रायसिंह मसार, रामा डामर, कालु डामर, मोहरसिंह मसार, विक्रम पडियार, बिरमल पडियार, संतोष चौहान, नागेश्वर चौहान, विकास पडियार आदि शामिल है।
पंच दशरथ चौहान ने बताया कि बहुत वर्ष से भाजपा मे थे लेकिन कोई कार्य नही हो रहे है, इसलिए विधायक प्रताप ग्रेवाल के कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस मे शामिल हो रहै।
इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, मोहनलाल मुकाती, ब्रजेश ग्रेवाल, संजय जायसवाल, नारायण सौलंकी आदि उपस्थित रहे।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शादी समारोह में जनरेटर में फंसने से एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार