राजपूत समाज को दिया सेवा और दान करने का संदेश, अनुठी मिशाल पेश की।
धार। जिले के भामाशाह दानी पटेल परिवार झाड़ीबरोदा से भला कोन अपरिचित रहा है। समय समय पर सेवा, समर्पण, त्याग और कुरीतियों को समाप्त करने के साथ साथ समाज को जागरूक करने का कार्य यह परिवार शुरू से करता आया है।
ठा. सा. हुकम सिंह जी पटेल की स्मृति में राजपूत समाज को दान स्वरूप 60 बीगा जमीन में तालाब एवं 1 बावड़ी खुदवाने से लेकर ठा. सा. पदम सिंह जी पटेल व उनके सुपुत्र ठा. सा. केशर सिंह जी पटेल एवँ उनकी दोनों पत्नियों तक की स्मृति में दान के क्रम में 7 अप्रैल 2023 को छोटी पत्नी श्री अहिल्याबाई मानपुर वाली के पगड़ी कार्यक्रम में समाज की धर्मशाला में बिछाने हेतु 200 नग गद्दे दान में दिए गए।
इसके पहले इन्ही के सबसे बड़े सुपुत्र ठा. सा. अंतर सिंह जी पटेल की स्मृति में धर्मशाला की नींव रखते हुए 1 लाख ग्यारह हजार रुपये दान में दिए गए थे।
मुखिया पटेल परिवार की इस पहल को बहुत बहुत साधुवाद
और भी खबरें (More News)
गरीबों के राशन पर डाका, गरीबों को मिलने वाले राशन पर हो रही काला बाजारी
यह कैसी जन आशीर्वाद यात्रा, आशिर्वाद दाता परेशान
एक्सपायरी माल बेचना पड़ा महंगा, खाद्य विभाग की कार्रवाई