राजपूत समाज को दिया सेवा और दान करने का संदेश, अनुठी मिशाल पेश की।
धार। जिले के भामाशाह दानी पटेल परिवार झाड़ीबरोदा से भला कोन अपरिचित रहा है। समय समय पर सेवा, समर्पण, त्याग और कुरीतियों को समाप्त करने के साथ साथ समाज को जागरूक करने का कार्य यह परिवार शुरू से करता आया है।
ठा. सा. हुकम सिंह जी पटेल की स्मृति में राजपूत समाज को दान स्वरूप 60 बीगा जमीन में तालाब एवं 1 बावड़ी खुदवाने से लेकर ठा. सा. पदम सिंह जी पटेल व उनके सुपुत्र ठा. सा. केशर सिंह जी पटेल एवँ उनकी दोनों पत्नियों तक की स्मृति में दान के क्रम में 7 अप्रैल 2023 को छोटी पत्नी श्री अहिल्याबाई मानपुर वाली के पगड़ी कार्यक्रम में समाज की धर्मशाला में बिछाने हेतु 200 नग गद्दे दान में दिए गए।
इसके पहले इन्ही के सबसे बड़े सुपुत्र ठा. सा. अंतर सिंह जी पटेल की स्मृति में धर्मशाला की नींव रखते हुए 1 लाख ग्यारह हजार रुपये दान में दिए गए थे।
मुखिया पटेल परिवार की इस पहल को बहुत बहुत साधुवाद
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
एक साथ 12 स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्यवाही