madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Thousands of police forces will be deployed for fair and peaceful elections.

Thousands of police forces will be deployed for fair and peaceful elections.

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हजारो की संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा

धार जिले में विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रुप से सम्पन्न करवाने हेतु धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस की तैयारियों की एक झलक।

धार। जिले के 07 विधान सभाओं में 1480 सामान्य मतदान केन्द्र, 03 वनरेबल केन्द्र, 399 क्रिटीकल मतदान केन्द्र – कुल 1879 मतदान केन्द्रो पर धार जिले के पुलिस बल के साथ-साथ CAPF, SAF, Home Guard, ग्राम कोटवार बल के कुल 5391 पुलिस बल को तैनात किया गया।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु जिले में कुल 179 सेक्टर पुलिस मोबाईल, 39 Q.R.T. टीम , 07 झोनल पुलिस मोबाईल, 07 फ्लाईंग स्काट टीम(FST), 27 स्टेटीक सर्विलेंस टीम (SST) एवं 07 विडीयो सर्विलेंस टीम (VST) लगाई गयी है।

आज दिनांक 16.11.23 को 07 विधानसभा केन्द्रो पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP/CSP) के नेतृत्व में मतदान केन्द्रो पर पुलिस बल को रवाना किया जायेगा।

जिले में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु धार पुलिस के द्वारा अभी तक 52 स्थानो पर फ्लेग मार्च निकाले गये है ।

धार जिले में 01 जनवरी 2023 से 14 नवम्बर 2023 की अवधि के दौरान आर्म्स के 940 प्रकरण पंजीबध्द कर 948 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 560 अवैध फायर आर्म्स, 249 जिंदा कारतुस , 753 अवैध धारदार हथियार – कुल मश्रुका कीमती – 63,90,020/- रु जप्त का किया गया है, आदर्श आचार संहिता अवधि (दिनांक 08 अक्टुबर 2023 से 14 नवम्बर 2023 तक)- अवधि के दौरान अवैध आर्म्स के 144 प्रकरण पंजीबध्द कर 148 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर 130 अवैध फायर आर्म्स, 60 जिंदा कारतुस , 92 अवैध धारदार हथियार – कुल मश्रुका कीमती – 9,78,900/- रु जप्त का जप्त किया गया।

धार जिले में 01 जनवरी 2023 से 14 नवम्बर 2023 की अवधि के दौरान अवैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करते हुये जिले में अवैध शराब के 3906 प्रकरण पजींबध्द कर 3938 आरोपियों कब्जे से कुल 1,54,549 बल्क लीटर देशी/ अंग्रेजी शराब कुल मश्रुका कीमती 6,63,31,753/- रु. जप्त किया गया है आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान अवैध शराब के 648 प्रकरण पजींबध्द कर 651 आरोपियों कब्जे से कुल 27,379 बल्क लीटर देशी/ अंग्रेजी शराब कुल मश्रुका कीमती 2,31,98,850/- रु. जप्त किया गया।

धार जिले में 01 जनवरी 2023 से 14 नवम्बर 2023 की अवधि के दौरान अवैध मादक पदार्थो – गांजा, ब्राउन शुगर, हेरोईन, अफीम, स्मेक, डोडाचुरा, अल्प्रा जोलम के कुल 68 प्रकरणों में कुल 81 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1452.55 कि.ग्रा. मादक पदार्थ कीमती – 1,36,93,670/- रु का जप्त किया गया । आदर्श आचार संहिता के दौरान कुल 9 प्रकरणों में 9 आरोपीयों कुल मादक पदार्थ 869.56 किलो ग्राम कीमती 01,09,15,750/- रु का जप्त किया गया।

धार जिले में 01 जनवरी 2023 से 14 नवम्बर 2023 की अवधि के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये कुल 29,691 प्रकरणों में 34,633 अनावेदको के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हे अंतरिम बाउण्ड ओवर करवाया गया तथा उनमे से 8226 अनावेदको के विरुध्द अंतिम बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गयी है जिनमें से आदर्श आचार संहिता के दौरान 4570 प्रकरणों में 4980 अनावेदको के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हे अंतरिम बाउण्ड ओवर करवाया जाकर अभी तक 8226 अनावेदको के विरुध्द अंतिम बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गयी। अंतिम बाउण्ड ओवर करवाये गये अनावेदको द्वारा बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने पर कुल 35 अनावेदको के विरुध्द धारा 122 द.प्र.स. की कार्यवाही की गयी ।

धार जिले में 01 जनवरी 2023 से 14 नवम्बर 2023 की अवधि के दौरान कुल 35,237 गिरफ्तारी, स्थाई , फरारी वारण्ट माननीय न्यायालय से प्राप्त हुये जिसमें 29,273 गिरफ्तारी, स्थाई , फरारी वारण्ट को तामिल कराया गया जिले में वारण्ट तामिली का प्रतिशत 93.01 प्रतिशत रहा, आदर्श आचार संहिता के दौरान 1854 वारण्ट तामिल कराये गये ।

आदर्श आचार संहिता के दौरान 10 वर्ष से अधिक अवधि से फरार कुल 48 स्थाई वारण्टो की तामिली करवायी गयी जिसमें सबसे पुराना वर्ष 1993 में जारी स्थाई वारण्ट को तामिल कराने में सफलता मिली है ।

धार जिले में अभी तक 86 बदमाशो के विरुध्द जिला बदर के प्रकरण कलेक्टर महोदय धार को प्रस्तुत किय गये जिनमें से 35 बदमाशों के विरुध्द जिला बदर की कार्यवाही की गयी। 01 जनवरी 2023 से 14 नवम्बर 2023 की अवधि के दौरान आदतन बदमाशों के विरुध्द कुल 35 बदमाशों का जिला बदर की कार्यवाही की गयी, आदर्श आचार संहिता के दौरान 17 बदमाशों के विरुध्द जिला बदर की कार्यवाही की गयी।

धार जिले में 01 जनवरी 2023 से 14 नवम्बर 2023 की अवधि के दौरान जिलें में कुल 08 N.S.A. की कार्यवाही की गयी, आदर्श आचार संहिता के दौरान 02 आरोपियो के विरुध्द N.S.A. की कार्यवाही की गयी।

धार पुलिस द्वारा भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रुप से चुनाव संपन्न करवाने हेतु तथा मतदाताओं में विश्वास जाग्रत करने हेतु जिले के मतदाताओं को भरोसा पर्ची का वितरण किया गया है ।

धार जिले के ऐसे बदमाशो जो अगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानुन व्यवस्था को प्रभावित कर सकते है उन्हे सावधान पर्ची देकर सचेत किया गया है कि धार पुलिस की नजरे उन पर सतत बनी रहेगी तथा उनके द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने की स्थिति में कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.