पुलिस ने किसानों के कुओ से मोटर पम्प चोरी करने वाले गिरोह के 02 बदमाशों गिरफ्तार कर 14 मोटर पम्प जप्त की।
मनावर/धार। थाना मनावर पुलिस को मोटर (पम्प) चोरी करने वाले 02 आरोपियो को पकडने में मिली सफलता।
आरोपीगण रात के अंधेरे में खेत के कुओ में सिचाई हेतु लगाई जाने वाली मोटर (पम्प) को चुराते थे। आरोपियों के कब्जे से 14 नग पानी की मोटरे (पम्प), 3 किलो तांबे के तार, 01 एचएफ डिलक्स मोटर साईकिल कुल मश्रुका कीमती 1,25,000/- रु. रूपये बरामद।
मनावर थाना क्षेत्र के आसपास किसानो द्वारा बारिश नही आने पर अपने-अपने कुओ पर फसलो को पानी पिलाने के लिये विद्युत पानी की मोटरे सिचाई के लिए अपने खेतो में लगा रखी थी। किसानो द्वारा लगातार शिकायते की जा रही थी कि उनके कुओ से मोटरे चोरीयाँ हो रही है।
थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबीर तंत्रो को मजबूत कर कडी से कडी जोडकर ग्राम भग्यापुर के किसानो व गाँववासियो का सहयोग प्राप्त कर मुखबिर की सूचना से पिपली रोड ग्राम बनेडिया आमरोड से मोटर साईकिल से जा रहे 02 संदेही व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा, जिनसे नाम पता पुछते उन्होने अपना नाम सरदार सौलंकी व संजय सौलंकी बताया। दोनो संदेहियो को पुलिस गिरफ्त मे लेकर काफी पूछताछ करने पर बदमाशो द्वारा मनावर क्षेत्र के आसपास के गांवो के खेतो व कुओं मे सिचाई हेतु लगाई गई कुल 11 मोटर पम्प अलग अलग दिनो में चोरी कर करना कबूला।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम-पता
1. संजय पिता गोविन्द सौलंकी जाति भिलाला उम्र 25 साल निवासी भग्यापुर थाना मनावर जिला धार
2. सरदार पिता देवसिंह सौलंकी जाति भिलाला उम्र 20 साल निवासी भग्यापुर थाना मनावर जिला धार
तरीका वारदात—
आरोपियों ने पूछताछ में टीम को बताया कि हम गाँव व आसपास मे सभी किसानो को जानते है व किसानो के कुओ मे लगी मोटर पम्प को दिन के समय में मोटर सायकल से रेकी करते थे फिर रात के अंधेरे में मोटर साईकिल से जाकर खेतो की मोटर पम्प चोरीया करते थे व मोटर पम्प को अपनी मोटर साईकिल पर रखकर रोड के पुलिया के नीचे छुपाकर रख देते थे।
मनावर पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की निशादेही पर से 14 पानी की विद्युत मोटरे, 03 किलो तांबे के तार व घटना में प्रयुक्त एक एच.एफ. डिलक्स मोटर साईकिल बरामद की है।
जप्त मश्रुका
1. आरोपी संजय के कब्जे से 09 विद्युत मोटर पम्प, 3 किलो तांबे के तार, एचएफ डिलक्स मोटर साईकिल कुल मश्रुका कीमत 1,25,000/- रु.
2. आरोपी सरदार के कब्जे से 06 विद्युत मोटर पम्प।
आरोपियो द्वारा कबूल की गई चोरी की वारदातो का संक्षिप्त विवरण –
1. फरियादी जगदीश वास्केल निवासी भग्यापुर के कुए से व उसके आस पडोस के कुओ मे लगी कुल 5 मोटर पम्प किमती 20000 रूपये की चोरी होने पर थाना मनावर पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध थाना मनावर पर अप क्र 1001/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था ।
2. फरियादी पुष्पराज नरगावे निवासी बनेडिया व उसके आस पडोस के कुओ मे लगी कुल 04 मोटर पम्प व दो स्टाटर किमती 30000 रूपये की चोरी होने पर थाना मनावर पर अपराध क्र 1002/23 धारा 379 कायम किया गया था।
3. फरियादी छतरसिंह जमरा निवासी बनेडिया के कुए व उसके आसपास के कुओ मे लगी किसानो की कुल 5 विद्युत मोटर पम्प कुल किमती 25000 रूपये चोरी होने पर थाना मनावर पर अपराध क्र 1003/23 धारा 379 भादवि का कायम किया था ।
गिरफ्तारशुदा आऱोपीयो से क्षेत्र में हुई अन्य मोटर पम्प चोरी की वारदातो के साथ अन्य संपत्ति संबंधी वारदातो के संबंध मे पुछताछ हेतू माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा ।
इनका रहा सराहनीय कार्य—
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार, उनि राहुल चौहान, उनि प्रकाश अलावा, उनि दिलीप तडेवला, सउनि राजेश हाडा, प्र आर 85 कालुसिंह, प्रआर 795 भारतसिंह, आऱ 1058 निखिल अवास्या, आऱ 510 दिनेश सौलंकी, आऱ 402 नाहरसिंह, आऱ 1080 सुनिल तरेटिया, आऱ 638 ललित कुमरावत का सराहनीय योगदान रहा।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शहर में फिर चली गोली, घात लगाकर गोलीकांड की घटना
आने वाली 23 सितंबर से मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती हैं !
मध्य प्रदेश में नौकरियों की बरसात, विभिन्न विभागों में 2 लाख पदों पर भर्ती शुरु